अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स की गुरुवार झंडे की रस्म के साथ अनौपचारिक शुरुआत होगी. इसके साथ ही देश और दुनिया से जायरीन का अजमेर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. उर्स के मौके पर देश के प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश होने की परंपरा रही है. इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उसके मौके पर चादर पेश होगी.
पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपेंगे. इसके लिए अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की दोनों संस्था के पदाधिकारी और दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान भी मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ पीएम से चादर लेने के दौरान उपस्थित रहेंगे.