अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चादर पेश होगी. उनकी चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर में पहुंचेंगे. दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन खान पठान ने बताया कि नकवी का 17 फरवरी को अजमेर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
हालांकि, अधिकृत रूप से तिथि जारी नहीं की गई है. वहीं अमीन खान पठान ने बताया कि दरगाह जियारत के बाद नकवी दरगाह कमेटी की ओर से कराए गए कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें सोलहखंबा शौचालय गेट नंबर- 5 और ख्वाजा मॉडल स्कूल की आधुनिक लाइब्रेरी अधिकारी शामिल होंगे. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पिछली बार भी मुख्तार अब्बास नकवी उर्स के दौरान चादर लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:Chakka Jam : राजधानी के चारों 'दरवाजे' आज होंगे 3 घंटे के लिए बंद, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी समर्थन
पीएम ने शिष्टमंडल से की मुलाकात
नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री से इस अवसर पर एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की और आधे घंटे की यह मुलाकात खुशनुमा एवं अनौपचारिक माहौल में हुई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली की कामना करते हुए एक संदेश भी दिया है.
यह भी पढ़ें:वर्दी पर सवाल! जब शराब के नशे में होश गवां बैठा हेड कांस्टेबल, सड़क पर घंटों करता रहा ड्रामा
बता दें कि शिष्टमंडल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के सज्जादा नशीन सैय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद मोईन हुसैन के अलावा शेखजादा अब्दुल जार चिश्ती, जेएनयू के प्राक्टर प्रो. कुतुबुद्दीन, इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर के सिराजुद्दीन कुरैशी, इस्लामिक विश्व परिषद के मौलाना जलाल हैदर, सर्व धर्म एकता परिषद के मुफ्ती समुन काशमी, लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत अता हसनैन आदि शामिल हो सकते हैं.