अजमेर. पीएम मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. ऐसे में एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा हैं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर मोदी का जन्म दिवस का मौका है. ऐसे में हम सब पकौड़े निकालकर बेरोजगार का संदेश दे रहे है.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जगह जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में यूथ कांग्रेस द्वारा गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के चौराहा पर पकौड़े तल कर विरोध दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि लगातार जहां बेरोजगारों को नौकरी देने की नरेंद्र मोदी बात कर रहे हैं, वह केवल मात्र जुमलेबाजी है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार पकौड़े निकालने पर मजबूर हैं.