अजमेर. संत निरंकारी मंडल की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मैदान में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत निरंकारी मंडल के जोनल अध्यक्ष धमन दास निरंकारी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह महाराज के आशीर्वाद और सतगुरु माता सुदीक्षा के आदेश से रेलवे स्टेशन के पीछे वाले मैदान में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया है, ताकि प्रकृति को स्वच्छ बनाया जा सके. संत निरंकारी मंडल और निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने पेड़ पौधों को गोद लिया. इन पेड़-पौधों को हर हफ्ते खाद पानी देकर पाला पोसा जाएगा और सफाई व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे.
अजमेर: निरंकारी मंडल की ओर से पौधरोपण, युवाओं ने रख रखाव का लिया संकल्प - निरंकारी मंडल की ओर से पौधरोपण
संत निरंकारी मंडल की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मैदान में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत निरंकारी मंडल के जोनल अध्यक्ष धमन दास निरंकारी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह महाराज के आशीर्वाद और सतगुरु माता सुदीक्षा के आदेश से रेलवे स्टेशन के पीछे वाले मैदान में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया है, ताकि प्रकृति को स्वच्छ बनाया जा सके.
51 का पौधरोपण...
धमनदास ने जानकारी देते हुए बताया कि 51 पौधरोपण किए गए. साथ ही, उनका रखरखाव भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निरंकारी मंडल की ओर से इन्हें गोद लिया गया है. मंडल के सदस्य की ओर से इनका लगातार ध्यान दिया जाएगा. समय-समय पर पानी के साथ साथ खाद इन पौधों को दी जाएगी. कार्यक्रम में बच्चे में महिलाएं भी शामिल रहे, जिनके साथ पौधरोपण करते हुए रेलवे स्टेशन की पार्किंग में साफ सफाई भी की गई. उन्होंने कहा कि साफ सफाई करना काफी जरूरी है, जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ व सुंदर रहे.