राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ईटीवी भारत पर कुलियों का दर्द देख समाजसेवी संगठन आया आगे - sri ajayemaru trade federation

अजमेर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को कोरोना में दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. ईटीवी भारत की खबर देखकर श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ की ओर से कुलियों को आटे के कट्टे वितरित किए गए.

ajmer porters condition in corona,  ajmer porters condition
अजमेर में कुलियों के स्थिति

By

Published : May 21, 2021, 9:54 PM IST

अजमेर. ईटीवी भारत पर कुलियों के दर्द को देखकर समाज सेवी संस्थाओं ने उनकी और मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. श्री अजयमेरु व्यापार महासंघ की ओर से पड़ाव स्थित व्यापारी संगठन ने कुलियों को आटे के कट्टे वितरित किए हैं.

पढे़ं: Special : कोरोना काल...सांसत में जिंदगी, ईटीवी भारत पर कुछ यूं झलका कुलियों का दर्द

कोरोना महामारी के दौर में कुलियों पर भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. दूसरों का बोझ उठा कर अपना और अपने परिवार का जीवन निर्वाह करने वाले कुली कर्ज के बोझ के तले दब गए हैं. दरअसल देश के व्यस्तम रेलवे स्टेशन में शुमार अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कम हो रहा है. कई ट्रेनें कोरोना महामारी के चलते यात्री भार कम होने से स्थगित कर दी गई हैं. इसका असर कुलियों के जीवन पर भी पड़ रहा है.

अजमेर में कुलियों की मदद के लिए आगे आया समाजसेवी संगठन

ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुलियों की दशा पर खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद श्री अजयमेरु व्यापार संगठन की ओर से कुलियों को राहत पहुंचाई है. स्टेशन पर मौजूदा हालातों पर काम कर रहे 30 कुलियों को आटे के कट्टे वितरित किए गए. इस दौरान व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों और कुलियों ने मिलकर सर्व धर्म प्रार्थना कर ईश्वर से कोरोना से मुक्ति दिलाने और हर व्यक्ति का जीवन खुशहाल होने की कामना भी की.

कुलियों ने विषम परिस्थितियों में मानवता को जिंदा रखते हुए लोगों की निस्वार्थ मदद करने वाले समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों के स्वस्थ होने की कामना की. महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कुलियों में सभी धर्म के लोग हैं. ऐसे में सर्व धर्म प्रार्थना करने के बाद कुलियों को तत्काल राहत के रूप में आटे के कट्टे वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details