अजमेर:पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) पर कहा जो भी निर्णय लेना है वह हाईकमान और सरकार को लेना है. पायलट ने भाजपा (BJP) को खूब खरी खोटी सुनाई. केन्द्र की सत्ता को सीधे-सीधे चुनौती देने के अंदाज में बोले कि भाजपा शासन का देश में कुशासन चल रहा है. नीतियों को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि देश में सब परेशान है. बोले- महंगाई, बेरोजगारी है किसान परेशान है. अपील की और आगे के रोडमैप का संकेत भी दिया.
इस प्लेटफॉर्म से अपील की कि कुशासन के खिलाफ कांग्रेस जन और कार्यकर्ता एकजुट होकर एक मुहिम छेड़ें. मुहिम ऐसी जिससे केंद्र सरकार की नींद खुले और जनता को कुछ राहत देने का काम केंद्र की सरकार कर सके.
पढ़ें- पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रहेंगे आज मेवाड़ दौरे...इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
उद्घाटन और भाषण से नहीं बनेगी बात
बातचीत में पायलट ने कहा कि हम लगे हुए हैं 14 से 19 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी का अभियान चल रहा है. गांव ढाणी में हम जा रहे हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) और गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत आसमान छू रही है उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा केवल उद्घाटन और भाषण हो रहे हैं. वहीं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उसको संभालने वाला कोई नहीं है.
जनता की परेशानियों और समस्याओं के प्रति हम केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. ताकि केंद्र सरकार की नींद खुले और वह जनता को राहत देने के लिए काम करें. बता दें कि अजमेर जिले में दूदू, किशनगढ़, श्रीनगर, नसीराबाद एवं विजयनगर में सचिन पायलट को रोककर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. नसीराबाद में पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पायलट का काफिला उदयपुर के लिए रवाना हो गया.