राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हाथरस मामले के विरोध में किया प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

हाथरस गैंगरेप मामले के विरोध में अजमेर में पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यूपी सरकार को भंग करने की मांग की. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई.

Hathras gang rape case, Protest of Pilot Brigade
पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हाथरस मामले के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 4:40 PM IST

अजमेर. अजमेर में पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्त्ताओं ने यूपी के हाथरस में हुई घटना के विरोध काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया. जिला मुख्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यूपी सरकार को भंग करने की मांग की है.

पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हाथरस मामले के विरोध में किया प्रदर्शन

पायलट ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोसिन खान ने कहा कि यूपी में योगी सरकार में कानून व्यवस्था की जगह जंगलराज हो गया है. हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद यूपी पुलिस की घटना के बाद जो भूमिका रही है, इससे खाकी पर से लोगों का भरोसा ही उठ गया है. 15 दिन पीड़िता को इलाज नहीं मिला. जब उसकी मौत हो गई तो परिजनों को उसकी लाश तक नहीं सौंपी गई, बल्कि पुलिस ने परिजनों की सहमति के बिना उसका दाह संस्कार कर दिया.

पढ़ें-अजमेरः हाथरस घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पीड़िता के परिवार के लिए न्याय की आवाज उठाने वालों की आवाज को यूपी में तानाशाही पूर्वक दबाया जा रहा है. पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है, जिन लोगों ने पीड़िता के शव को बिना उसके परिवार जन की सहमति के अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details