अजमेर. अजमेर में पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्त्ताओं ने यूपी के हाथरस में हुई घटना के विरोध काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया. जिला मुख्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यूपी सरकार को भंग करने की मांग की है.
पायलट ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोसिन खान ने कहा कि यूपी में योगी सरकार में कानून व्यवस्था की जगह जंगलराज हो गया है. हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद यूपी पुलिस की घटना के बाद जो भूमिका रही है, इससे खाकी पर से लोगों का भरोसा ही उठ गया है. 15 दिन पीड़िता को इलाज नहीं मिला. जब उसकी मौत हो गई तो परिजनों को उसकी लाश तक नहीं सौंपी गई, बल्कि पुलिस ने परिजनों की सहमति के बिना उसका दाह संस्कार कर दिया.