अजमेर.दर्द से छुटकारा पाने के लिए केवल दवा ही असरदार नहीं होती, भौतिक चिकित्सा भी काफी फायदेमंद उपचार है. इसके लिए भी कई थेरेपियां है, जो काफी कारगर साबित होती है. फिजियोथेरेपी भी एक ऐसी ही थेरेपी है. इसमें उपचार की एक अलग पद्धति होती है. इस पद्धति से हाथों की कसरत, एक्सरसाइज, पेन रिलीफ मूवमेंट के द्वारा कई प्रकार के दर्द का इलाज संभव है.
इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम अजमेर पहुंच डॉ. प्रियंका पॉल से बातचीत की तो उनका कहना था कि फिजियोथेरेपी के माध्यम से प्रभावित हुए शरीर के अंगों में कार्य और संचालन के सुधार करने में भी काफी मदद मिलती है. किसी भी उम्र के लोग फिजियोथैरेपी से उपचार प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें-Special: कोरोना की भेंट चढ़ रहा रेस्टोरेंट व्यवसाय, लगातार हो रहा नुकसान
डॉ. प्रियंका पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि कई प्रकार के चोट ऐसे होते है, जो जिंदगी पर बिल्कुल ग्रहण लगा देते है. चोट लगने के बाद कई काम ऐसे होते है, जो नहीं हो पाते है. ऐसे में फिजियोथेरेपी एक ऐसा इलाज है, जो इन सभी दर्द से छुटकारा मिल सकता है. अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और बीमारी को रोकने के लिए पूरी तरह से यह चिकित्सा पद्धति काफी फायदेमंद है. इसके अलावा उच्च गुणवत्ता वाली फिजियोथेरेपी विभिन्न रोग स्थितियों के उपचार में सहायता कर सकती है, जिसमें न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे कि रीड की हड्डी में चोट, स्ट्रोक, स्लिप डिस्क, पार्किशन आदि शामिल है.
डॉ. प्रियंका का कहना है कि फिजियोथेरेपी कोविड-19 से स्वस्थ्य करने की एक अच्छी कुंजी है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भौतिक चिकित्सा को हर स्तर पर उपलब्ध कराएं, चाहे वह छोटा गांव हो या शहर हो. इसके अलावा भौतिक चिकित्सा, अभ्यास शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी विश्व स्तर पर स्वास्थ्य के सुधार में योगदान देना है. लेकिन लोग अभी तक इसके प्रति जागरूक ही नहीं हो पाए है.