अजमेर. प्रदेश के सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल और सेंट्रल जेल में लगातार मिल रहें है. जेल में मोबाइल और सिम मिलना जेल की सुरक्षा में चूक दर्शा रहें. वहीं जेल में लगे जैमर भी काम नहीं कर रहें है.
इस विषय में अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अजमेर की सेंट्रल जेल और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कैदियों के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल, चार्जर और सिम लगातार मिल रहे हैं, जो चिंताजनक की बात है. पुलिस और जेल प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों में बंदियों के पास सिम मोबाइल जप्त कर रहे हैं. फिर भी सुरक्षा में लगे जवानों से छिपकर मोबाइल बंदियों के पास पहुंच रहे हैं. इसको लेकर अजमेर पुलिस और जेल प्रशासन अपनी कार्रवाइयों में जुटा है और इस पर नकेल रखने के लिए नई कार्य योजना बनाई जा रही है.