अजमेर. नगर निगम परिसर में फाग उत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ शुक्रवार को होगा. आयोजन की शुरूआत 6 मार्च दोपहर 2 बजे से होगी. कार्यक्रम में नगर निगम के सभी पार्षद इसमें शामिल होगें. इस कार्यक्रम में पार्षद नगर निगम कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है. इसी के साथ इस बार महिला पार्षदों की ओर से भी फाग उत्सव नृत्य किया जाएगा, जिसका पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार गोपाल बंजारा भी हास्य प्रस्तुतियां पेश करेंगे.
फाग उत्सव में इस बार यह खास
नगर निगम के फाग उत्सव में बाड़मेर और जैसलमेर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है जो मुख्यतः आकर्षण का केंद्र रहेंगे. कच्ची गोड़ी, चरी नृत्य, और बांके लगाकर इस कार्यक्रम को सुंदर और मनमोहक बनाने की कोशिश की जा रही हैं. नगर निगम की कोशिश है की सभी को फागोत्सव कार्यक्रम मैं हास्यास्प्रद प्रस्तुतियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने का मौका मिले. इसकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है.