राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: निगम में फाग उत्सव का आयोजन आज, 13 मार्च को निकालेगी 'बादशाह' की सवारी - Ajmer Municipal Corporation news

होली का त्यौहार आते ही फाग उत्सव की धूम भी शुरू हो जाती है. इसी के तहत अजमेर नगर निगम में भी शुक्रवार को फाग उत्सव आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी पार्षद और निगम कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

Ajmer Municipal Corporation Phag Utsav, अजमेर नगर निगम फाग उत्सव
अजमेर नगर निगम में फाग उत्सव का आयोजन आज

By

Published : Mar 6, 2020, 10:43 AM IST

अजमेर. नगर निगम परिसर में फाग उत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ शुक्रवार को होगा. आयोजन की शुरूआत 6 मार्च दोपहर 2 बजे से होगी. कार्यक्रम में नगर निगम के सभी पार्षद इसमें शामिल होगें. इस कार्यक्रम में पार्षद नगर निगम कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है. इसी के साथ इस बार महिला पार्षदों की ओर से भी फाग उत्सव नृत्य किया जाएगा, जिसका पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार गोपाल बंजारा भी हास्य प्रस्तुतियां पेश करेंगे.

अजमेर नगर निगम में फाग उत्सव का आयोजन आज

फाग उत्सव में इस बार यह खास

नगर निगम के फाग उत्सव में बाड़मेर और जैसलमेर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है जो मुख्यतः आकर्षण का केंद्र रहेंगे. कच्ची गोड़ी, चरी नृत्य, और बांके लगाकर इस कार्यक्रम को सुंदर और मनमोहक बनाने की कोशिश की जा रही हैं. नगर निगम की कोशिश है की सभी को फागोत्सव कार्यक्रम मैं हास्यास्प्रद प्रस्तुतियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने का मौका मिले. इसकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है.

पढ़ें-राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र होली पर पुरानी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कर रहे काम

13 मार्च को निकाली जाएगी बादशाह की सवारी

नगर निगम की ओर से बादशाह की सवारी 13 मार्च को निकाली जाएगी. अशोक सम्राट की सवारी बड़े धूमधाम के साथ नगर निगम परिसर से रवाना की जाएगी. निगम की ओर से 20 क्विंटल गुलाल जो खासतौर से आरारोट से निर्मित है. सेहत के लिए भी यह गुलाल हानिकारक नहीं है. नगर निगम की ओर से गुलाल की खरीद कर ली गई है. बादशाह की सवारी में सम्राट अशोक और उनके वजीर गुलाल से पूरे शहरवासियों सराबोर करेंगे. यह सवारी पुरानी मंडी, नया बाजार, चौपड़ आगरा गेट होते हुए सुभाष उद्यान पर समाप्त होगी, जहां पूरे शहर को रंगों से भिगोया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details