अजमेर. शहर के वैशाली नगर स्थित पेट्रोल पंप पर वाहनों में डीजल और पेट्रोल के साथ पानी आने से नाराज लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार वैशाली नगर पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल के साथ वाहन की टंकी में पानी भी पहुंच रहा है. कुछ जागरूक लोगों ने वाहन में भरे पेट्रोल-डीजल को खाली प्लास्टिक की पारदर्शी बोतल में निकालकर पड़ताल की तो सच सामने आ गया. पेट्रोल पंप पर वाहनों में पानी मिला पेट्रोल-डीजल भरा जा रहा था.
पढ़ेंःस्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत
ग्राहकों का कहना था कि पानी मिले डीजल-पेट्रोल से वाहन का इंजन सीज होने का खतरा रहता है. वहीं पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाकर बेचने से पेट्रोल पंप संचालक चांदी कूट रहा है. विरोध कर रहे ग्राहकों का यह भी आरोप है कि मामला शांत करने के लिए पेट्रोल पम्प संचालक ने वाहन की टंकी पेट्रोल-डीजल से फूल करने का प्रलोभन भी दिया.
पेट्रोल-डीजल में पानी में लाए जाने का विरोध कर रहे लोगों ने क्षेत्र की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित लोगों को थाने पर आकर शिकायत देने की बात कहकर पुलिसकर्मी रवाना हो गए.