अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. वहीं आरोपी उज्जैन का बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की टीम उज्जैन गई है. वहीं दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार विवादित बयान देने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र नाथ उर्फ देवाचार्य के रूप में की गई है.
घटना को लेकर मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारी और खादिम ने दरगाह थाने में थाना प्रभारी दलबीर सिंह के समक्ष रोष जताया. इस दौरान दरगाह थाना प्रभारी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का विश्वास भी दिलाया है. अंजुमन के पूर्व सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने इस दौरान कहा कि इन दिनों धार्मिक ग्रंथ और सूफी संतों को लेकर विवादित टिप्पणियों में इजाफा हो रहा है. जबकि ख्वाजा साहब में सभी धर्म समुदाय की आस्था रही है. इस तरह की टिप्पणी से देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पुलिस कार्रवाई पर भी संतोष जताया है.
यह भी पढ़ें:अजमेर : सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी का VIDEO वायरल, मामला दर्ज
आरोपी की जल्द हो गिरफ्तारी