अजमेर. अजमेर में ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिस कर्मी को देखकर गली तलाशने वाले वाहन चालक अब तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे. यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों को अब पुलिस रोकेगी नहीं बल्कि वाहन चालक का स्नैप शॉट और चालान उसके घर पहुंच जाएगा. जी हां, यातायात पुलिस अभय कमांड सेंटर पर लगे कैमरों के माध्यम से आमजन की सुरक्षा के लिए यह नवाचार करने जा रही है. इसकी तैयारी भी यातायात पुलिस ने शुरू कर दी है.
अभय कमांड सेंटर से नजर रखेगी पुलिस अजमेर यातायात पुलिस के उपाधीक्षक पार्थ शर्मा ने बताया कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए है. कई लोग नियमों की अवेहलना करते हैं. यातायात पुलिस ट्रैफिक पॉइंट्स पर ऐसे लोगों के खिलाफ चालान भी करती है. कई बार कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझ भी जाते हैं. शर्मा ने कहा कि दुपहिया वाहन पर चालक यदि हेलमेट पहनता है तो उसकी ही सुरक्षा होगी. इस प्रकार चौपहिया वाहन में चालक सीट बेल्ट लगता है तो यह उसकी स्वयं की सुरक्षा के लिए है.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : साक्षरता अभियान की परीक्षा, प्रदेश में 4.20 लाख अनपढ़...सर्वाधिक निरक्षर वाले जिलों में करौली दूसरे स्थान पर
स्वंय की सुरक्षा के हेलमेट और बेल्ट लगाना चालक के विवेक और जागरूकता पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पॉइंट पर खड़े यातायात पुलिस कर्मी को देखकर कई लोग चालान के डर से हड़बड़ी में छोटी गलियों का उपयोग करते हैं. ऐसे लापरवाह लोग अब पुलिस की नजर से नही बच पाएंगे। शर्मा ने बताया कि शहर में हर क्षेत्र में कैमरे लगाए गए हैं. जिनका कमांड कलक्ट्रेट में अभय कमांड सेंटर में है, जहां से शहर में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है.
अभय कमांड सेंटर में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी कैमरों के माध्यम से यातायात नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे. ऐसे लापरवाह लोगों का कैमरे से स्नैपशॉट लिया जाएगा. वहीं वाहन मालिक को घर पर स्नैपशॉट के साथ चालान भेजा जाएगा. यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.