राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में हुई झमाझम बारिश, खानपुरा इलाके में सड़क धंसी

अजमेर में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश के बाद अजमेर रेलवे स्टेशन पर काफी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया.

heavy rain in ajmer, अजमेर में झमाझम बारिश

By

Published : Aug 7, 2019, 10:25 PM IST

अजमेर. जिले में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. जिससे लोगों को भारी उमस और गर्मी से राहत मिली है. साथ ही बारिश के बाद दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट तक पानी का तेज बहाव रहा. जिसके चलते अजमेर के रेलवे स्टेशन पर काफी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया.

अजमेर में हुई झमाझम बारिश...खानपुरा इलाके में सड़क धंसी

पढ़ें-JAIPUR RING ROAD: सैकड़ों किसानों को अभी तक नहीं मिला जमीन का मुआवजा

जलभराव के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई गाड़ियां पानी भरने के चलते रास्ते में ही बंद हो गई. बता दें कि मौसम ने अजमेर में दस्तक दे दी है. साथ ही लोग ईश्वर से अच्छी बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं. जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक बड़े और लोगों को समय पर पानी मिल सके.

खानपुरा में बारिश के बाद रोड धसी
अजमेर के खानपुरा में तेज बारिश और बाढ़ के चलते सड़क टूटने का भी मामला सामने आया है. जहां तेज बहाव के चलते सड़क धंस गई और तेज रफ्तार में पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details