राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: वार्ड-44 के लोगों ने रुकवाया सीवरेज निर्माण कार्य, पहले सड़क बनाने की मांग की - byawar news

अजमेर जिले के ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित शिवा कॉलोनी के लोगों ने सीवरेज निर्माण पर रोक लगाकर पहले सड़क निर्माण की मांग की. क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए हर बार आश्वाशन दिया जाता है. लेकिन, सड़क नहीं बनाई जाती है. वहीं, पार्षद महेंद्र गौड़ ने उक्त प्रदर्शन को साजिश बताकर सीवरेज और सड़क निर्माण के कार्यक्षेत्र को अलग बताया.

people stopped sewerage construction, ajmer news, अजमेर खबर

By

Published : Aug 12, 2019, 7:52 PM IST

अजमेर.जिले में स्थित ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित शिवा कॉलोनी वालों ने सीवरेज निर्माण पर रोक लगाकर कार्य करने आए लोगों को लौटा दिया. लोगों का कहना है कि हर बार सिर्फ आश्वासन देकर सड़क निर्माण के कार्य क्षेत्र को टरका दिया जाता है. लम्बे अरसे बीत गए लेकिन यहां अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. अब अगर इस कच्ची सड़कों पर सीवरेज का कार्य हुआ तो लोगों का घर से निकलना भी दुस्वार हो जाएगा.

वार्ड-44 के लोगों ने मिलकर सीवरेज कार्य रुकवाया

दरअसल इस मामले पर पार्षद महेंद्र गौड़ ने प्रदर्शन को साजिश बताते हुए सीवरेज और सड़क दोनों के कार्यक्षेत्र को अलग-अलग बताया है. इस प्रदर्शन में शकुंतला यादव, मीरा वशिष्ठ, पांचूलाल भाटी, मिश्री गुर्जर, गोरधनसिंह, प्रहलाद यादव, जितेन्द्र शेखावत, चेतन प्रकाश रांकावत, मनीष गोयल, दीपक शर्मा सहित कई अन्य क्षेत्रवासी शामिल रहे.

पढ़े- 'कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते, तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती'

इस मामले में लोगों का कहना है कि बहुत बार क्षेत्रीय पार्षद को सड़क निर्माण के बारे में चेताया गया. लेकिन उन्हे केवल आश्वासन ही दिया जाता है, सड़क निर्माण की कार्यवाही नहीं की जाती है. इससे लोगो में काफी क्रोध है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होती तब तक कोई काम नहीं होगा.

पढ़े- बाघा सीमा पर फीकी रही बकरीद, नहीं बंटी मिठाई

बता दें कि पहले से ही सड़के पूरी तरह से कच्ची है और अगर इस पर सिवरेज का काम हुआ तो और ज्यादा हालात बिगड़ जाएंगे. उधर पार्षद महेंद्र गौड़ ने लोगों पर नाराजगी जताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि कुछ समस्या के चलते सड़क-निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है. जिसके जल्द ही बनने के आसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details