अजमेर. दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में तबलीगी जमात से वापस अजमेर लौटे दर्जनों लोग चिंता का विषय बन गए है. प्रशासन के पास ऐसे 17 लोगों के नाम की सूची है. जबकि सूत्रों की माने तो यह संख्या 40 तक हो सकती है. प्रशासन ने जिला और स्वास्थ्य विभाग को तबलीगी जमात से तालुक रखने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के लोगों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी. तबलीगी जमात के लोग अब प्रांत, शहर गांव में घूम रहे है. इनमें कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. जमात में अजमेर से भी कई शामिल हुए थे और 26 मार्च को वापस लौटे हैं. इनमें ज्यादातर लोग ब्यावर और मसूदा क्षेत्र में है.
तबलीगी जमात से लौटे लोग बने प्रशासन के लिए चिंता का विषय बता दें कि प्रशासन के पास जमात से लौटे 17 लोगों की सूची है जो ब्यावर के रूप नगर की है. सूची मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन को चिंता है कि लोगों में यदि कोई कोरोना वायरस का संक्रमण व्यक्ति में हुआ तो उससे अन्य लोगों को भी संक्रमण होने की संभावना है. प्रशासन ने तत्काल ब्यावर पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जमात से लौटे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन पर रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश
प्रशासन के निर्देश के बाद ब्यावर में जमात से लौटे लोगों को चिन्हित करने की कवायद शुरू हो चुकी है. सूत्रों की माने तो ब्यावर और मसूदा क्षेत्र में 26 मार्च के बाद अन्य राज्यों और हरियाणा से लौटे व्यक्तियों को लेकर क्षेत्र में दोबारा से सर्वे करवाया जाएगा. बता दें कि अजमेर जिले में लॉकडाउन है. वहीं, तीन दिन पहले से जिले की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं.