राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, नारेबाजी कर जताया विरोध

अजमेर के नया बाजार इलाके में क्षेत्रवासियों ने अवैध निर्माण को लेकर भू-माफिया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर अजमेर जिला मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा.

By

Published : Dec 16, 2020, 6:22 PM IST

Ajmer News, Protest in Ajmer, अवैध अतिक्रमण
अजमेर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

अजमेर.जिले के नया बाजार इलाके में वार्ड-70 के क्षेत्रवासियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. क्षेत्रवासियों ने बुधवार को निर्माण कार्य के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लोगों ने मदार गेट निवासी योगेश जैन को भू-माफिया बताया और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपना विरोध जाहिर किया. क्षेत्रवासियों ने अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाने की मांंग की. क्षेत्रवासियों का ये भी कहना है कि अवैध निर्माण के साथ ही सरकारी नल की पाइप लाइन और दुकान को भी भू-माफिया द्वारा तोड़ दिया गया है.

पढ़ें:संभागीय आयुक्त ने किया अलवर का दौरा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम के सहयोग से मोहल्ले के बीचोंबीच धड़ल्ले से अवैध रूप से योगेश जैन के कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है. भू-माफिया योगेश जैन ने निर्माण कार्य स्थल के बाहर सरकारी नलों को भी हटा दिया है. वहीं, लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए मुकेश सेन की नाई की दुकान को भी रातों-रात ही तोड़ दिया गया है. ऐसे में अब जहां मोहल्ले के लोगों को पानी के समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं, मुकेश सेन के परिवार के सामने रोजगार का संकट पैदा हो चुका है.

पढ़ें:RAS भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम होगा संशोधित, साक्षात्कार पर लगी रोक हटी

क्षेत्रवासियों ने कहा कि कई बार नगर निगम में दरगाह थाना पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई, लेकिन दबंग भू-माफिया के खिलाफ ना ही निगम के अधिकारी कुछ बोलते हैं और ना ही पुलिस शिकायत पर कोई सुनवाई करती है. लोगों का कहना है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर अजमेर जिला मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details