राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना जन जागरण अभियान: विभिन्न धर्मों के लोगों ने राहगीरों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - Corona Rescue

अजमेर में शनिवार को विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्य मार्गों पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें मास्क भी वितरित किया गया.

कोरोना जन जागरण अभियान, Corona Mass Awakening Campaign
कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

By

Published : Oct 17, 2020, 3:18 PM IST

अजमेर. शहर में शनिवार को कोरोना जन जागरण अभियान के तहत विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्य मार्गों पर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया. इस दौरान जिन राहगीरों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें निःशुल्क मास्क वितरित किए गए.

अजमेर में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन जारी है. प्रशासन के साथ विभिन्न संस्थाएं कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. इनमें प्रशासन को कोरोना से जन जागरण अभियान में सर्व धर्म मैत्री संघ से जुड़े विभिन्न धर्मों के लोगों का सहयोग सहयोग मिल रहा है.

ऐसे में विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने शनिवार को शहर की मुख्य सड़कों पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दिया. विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्मगुरु भी अभियान से जुड़कर अपने अनुयायियों को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं.

पढ़ें-गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

साथ ही धार्मिक स्थलों पर नो मास्क नो एंट्री की पालना भी करवाई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न धर्मों के लोगों ने मुख्य मार्गों पर उन राहगीरों को मास्क भी वितरण किए गए, जिनके पास मास्क नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details