अजमेर. शहर में शनिवार को तेज बारिश देखने को मिली. सुबह से छाए काले बादलों से बारिश के संकेत मिल रहे थे. इस दौरान शहरी लोगों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली. शनिवार को सुबह 11 बजे बारिश का दौर जारी हुआ. उसके बाद शहर में लगातार बारिश हुई. बारिश इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में पानी भर गया. तेज बारिश के चलते लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. जगह-जगह क्षेत्रों में पानी के भराव को लेकर जाम भी लग चुका है
बता दें कि, बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज हुई है जहां अब लोगों को गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. बारिश के चलते शहर के रेलवे स्टेशन ,केसरगंज ,लाल फाटक इलाके में पानी भर गया है. शहरी लोगों के अनुसार शहर में अधिक उमस थी जिसके चलते लोग काफी परेशान थे.