राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आधे सावन बाद आई बारिश ने अजमेर को किया तरबतर, किसानों के खिले चेहरे

शुक्रवार को अजमेर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आई. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए. लेकिन इस बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी.

Ajmer news, heavy rains, Ajmer weather
आधे सावन बाद आई बारिश ने अजमेर को किया तरबतर

By

Published : Jul 24, 2020, 2:47 PM IST

अजमेर. जिले में मानसून की मेहरबानी आधा सावन निकलने के बाद हुई. शुक्रवार की सुबह से अजमेर के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश का दौर जारी है. बारिश से जहां तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.

आधे सावन बाद आई बारिश ने अजमेर को किया तरबतर

शुक्रवार की सुबह अजमेर में राहत लेकर आई है. सावन के 17 दिन बीत जाने के बाद मानसून अजमेर पर मेहरबान हुआ है. सुबह से ही आकाश में काली घटाएं मंडरा रही थी. सुबह 8 बजे से मेघों ने अपनी चुप्पी तोड़ी. तब से अजमेर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. सही मायने में अजमेर मौसम की यह पहली अच्छी बारिश हुई है. इससे पहले कुछ क्षेत्रो में बारिश हुई थी, लेकिन ज्यादातर क्षेत्र बारिश नहीं होने से सूखा था.

लिहाजा अजमेर में करीब 40 प्रतिशत ही बुवाई हो पाई थी. जिन किसानों ने खेतों में पिछली बारिश के बाद बुवाई कर दी थी. उन फसलों को पानी की जरूरत थी. वही जहां बारिश नहीं हुई थी. वहां किसान अब बारिश के बाद बुवाई कर सकेंगे. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है. इधर शहर में बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

यह भी पढ़ें-फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

हमेशा की तरह शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहा, स्टेशन रोड, जयपुर रोड, महावीर सर्किल, नगरा क्षेत्र में नालों से पानी उफन कर सड़कों पर जमा हो गया है. इस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल अजमेर के आसमान पर मानसूनी बादलों का डेरा है. इससे लग रहा है कि बारिश का दौर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details