राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी बन रहे अजमेर के इस इलाके में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव - rajasthan news

अजमेर में लोगों को अपने क्षत्रों में मूलभूत सुविधाओं का इंतजार अब भी है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम एवं पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

rajasthan news, ajmer news
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 24, 2020, 7:51 PM IST

अजमेर. जिले में नगर निगम के वार्ड 1 में महादेव नगर क्षेत्र के लोगों को 15 सालों से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मूलभूत विकास कार्य क्षेत्र में कभी नहीं हुए, इस कारण क्षेत्र के लोगों हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को लामबंद होकर नगर निगम एवं पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

नगर निगम के वार्ड 1 में महादेव कॉलोनी बसे हुए 15 साल बीत चुके है. क्षेत्र में आज भी पेयजल, स्ट्रीट लाइट सड़क नालियां जैसे विकास कार्य नहीं हुए. विकास से अछूते क्षेत्र में लोगों को हर दिन परेशानी से दो चार होना पड़ता है. प्रशासन, नगर निगम और क्षेत्र के पार्षद को कई बार लोग विकास कार्य के लिए कई पत्र दे चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ.

लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के पार्षद क्षेत्र की समस्या को अनसुनी करते हैं. वहीं, प्रशासन और नगर निगम ने भी कभी ध्यान नही दिया. समस्याओं से त्रस्त लोगों ने नगर निगम और प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए लामबंद होकर प्रदर्शन किया. लोगों ने नगर निगम और पार्षद के खिलाफ नारे लगाए.

पढ़ें-नसीराबाद में रविवार को नहीं हुई जलापूर्ति, कस्बेवासी होते रहे परेशान

लोगों ने बताया कि 15 वर्षों में कभी किसी अधिकारी ने क्षेत्र में आकर सुध नही ली. बारिश के दिनों में क्षेत्र में पानी भर जाता है और निकासी नही होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. क्षेत्र में नालियां नहीं हैं, वहीं स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात्रि को पूरे क्षेत्र में अंधेरा रहता है. लोगों ने मांग की है कि विकास से अछूते महादेव नगर में आवश्यक विकास जल्द करवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details