राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : कोरोना की रिपोर्ट है नेगेटिव तभी मिलेगा अजमेर में प्रवेश, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश - आरटीपीसीआर जांच

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अजमेर में अब जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लाना अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद ही लोगों को अजमेर में प्रवेश दिया जाएगा.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector Prakash Rajpurohit
अजमेर आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

By

Published : Mar 25, 2021, 4:14 PM IST

अजमेर.जिले में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अब जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर आने वाले हर बाहरी व्यक्ति की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. इसके लिए विभिन्न टीमें जांच कर रही है.

अजमेर आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

जिला कलेक्टर ने बताया कि अजमेर में कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों में बड़ा है. वहीं सरकार ने भी कोरोना की आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव होने पर ही राजस्थान से बाहरी व्यक्ति को प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत अजमेर में भी राजस्थान से बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव देखकर ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़े-अजमेर : लिफ्ट चालू करने की मांग को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

जांच के लिए रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, जिले की सीमा पर टीमें लगा दी गई हैं. जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि जिन लोगों के पास टेस्ट की रिपोर्ट नहीं है उन्हें 15 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है. गौरतलब है कि अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह और तीर्थराज पुष्कर में बड़ी संख्या में लोग बाहर से यहां आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details