राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: स्मार्ट सिटी अजमेर बन रही 'नरक' सिटी! - ajmer condition worsened

अजमेर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है, लेकिन इसके हालात देखकर ऐसा लगता है, कि यह सिर्फ कहने के लिए ही स्मार्ट रह गया है. यहां के सड़कों की बदहाल स्थिति ने आमजन के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

samart city ajmer, ajmer condition worsened, स्मार्ट सिटी अजमेर, अजमेर शहर की हालत खराब
गंदगी का अंबार, जगह-जगह पानी भरा

By

Published : Jan 6, 2020, 11:34 AM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी कहे जाने वाला अजमेर में हर जगह गंदगी का आलम है. यहां के सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर को स्मार्ट सिटी तो बना दिया गया, लेकिन सिटी अबतक स्मार्ट नहीं बन पाई. आपको तस्वीरें चौंका देंगी. शहर के व्यस्ततम मार्ग पर लबालब पानी ही पानी भरा है.

गंदगी का अंबार, जगह-जगह पानी भरा

पढ़ें: श्रीगंगानगर: नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था से जुड़े निर्देश

1 किमी दूर तक भरा पानी

रेलवे स्टेशन क्लॉक टावर थाने से करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर पानी ही पानी है. करीब 6 महीने से एलिवेटेड कार्य चल रहा है. जगह-जगह मशीनों की मदद से सड़कों पर गड्ढे खोदकर खंभे भी खड़े कर दिए गए. सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. आलम ऐसा है, कि गड्ढे खोदने पर सीवरेज की पाइपलाइन फूट गई. जिसके चलते सड़कों पर गंदा पानी भरा है. लोगों को उसके बीच में से गुजरना भी पड़ता है. इसकी वजह से कई लोग गिर भी चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

प्रशासन की मानें तो एलिवेटेड रोड का कार्य जिस कंपनी को सौंपा गया है. साफ-सफाई रखना उसी का काम है, लेकिन सड़कें साफ-सुथरी नहीं हैं. गड्ढे खोदने के बाद सड़कों पर धूल ही धूल नजर आती है. जिससे रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, कि जब सेलिब्रिटी रोड का कार्य चालू हुआ है तो उनके धंधे भी ठप हो चुके हैं.

नमाजियों को आ रही परेशानी

नमाज अदा करने के लिए जाने वाले रास्ते में मस्जिद के सामने गंदा पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोगों का कहना है, कि वह नापाक होते हैं और मस्जिद में भी गंदगी जाती है. दूसरी ओर मस्जिद के पास में बने रेस्टोरेंट पर कई दिनों से ग्राहक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे रेस्टोरेंट खाली पड़े रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details