राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पेंशनर्स ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - पेंशनर्स की पेंशन में 60 फीसदी की वृद्धि

अजमेर सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को प्रधान डाकघर में प्रदर्शन किया गया. पेंशनर्स ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने जल्द से जल्द 14 सूत्री मांगे पूरी करने की सरकार से गुहार लगाई.

अजमेर में पेंशनर्स का प्रदर्शन, Pensioners protested in Ajmer
पेंशनर्स ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 1, 2021, 10:28 PM IST

अजमेर.सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को प्रधान डाकघर में प्रदर्शन किया गया. पेंशनर्स ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने जल्द से जल्द 14 सूत्री मांगे पूरी करने की सरकार से गुहार लगाई. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

पढ़ेंःकोटा: दो अभियंताओं को नेतागिरी करनी पड़ी भारी, डीएलबी ने किया निलंबित

सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल कलोसिया ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में एसोसिएशन विरोध दिवस मना रही है. इसी के तहत प्रधान डाकघर में एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की पेंशन में 60 फीसदी की वृद्धि हो, डीए दिया जाए सहित अन्य 14 मांगे पिछले लंबे समय से लंबित चल रही है.

पढ़ेंःकोटा: आमजनता के लिए खुले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल...ओपीडी पहुंची 1500 पार

इन मांगों को लेकर पूर्व में भी केंद्र सरकार से कई बार मांग की गई है, लेकिन सरकार है कि इस ओर ध्यान नहीं दे रही. आज बजट के दिन पेंशनर्स ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया है उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details