अजमेर.जिले की नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में 41 ग्राम पंचायत हैं, इनमें से रविवार को 30 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंच के लिए चुनाव जारी है. जबकि 9 ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से 1 साल बाद चुनाव होंगे. वहीं, 2 ग्राम पंचायतों का मामला अदालत में विचाराधीन चल रहा हैं.
ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान जारी इस दौरान ग्रामीण मतदाता अपने गांव की सरकार बनाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं. उम्मीदवार खुद भी अपने पक्ष में ज्यादा पोलिंग कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को घरों से निकाल कर मतदान स्थल के लिए आग्रह कर रहे हैं. यही वजह है कि सुबह 10 बजे के बाद से ही मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा हैं.
पढ़ें- सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती की साहिबजादी सैयदा बीबी हाफिजा जमाल का दो दिवसीय उर्स आज से
चुनाव के दौरान जब ETV Bharat ने ग्रामीणों से बात की तो कई तरह की मूलभूत समस्याएं सामने आई, जो अभी तक जस की तस बनी हुई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी ग्राम पंचायत होने के बावजूद भी यहां सिर्फ 10वीं तक ही स्कूल है, जबकि उसे क्रमोन्नत करके हायर सेकेंडरी किया जाना चाहिए. साथ ही ग्रामीणों ने रोजगार और गांव में गंदगी को लेकर भी अपनी समस्या बताई.
ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान जारी ग्रामीणों का कहना है कि जो भी उम्मीदवार उनकी समस्याओं को शासन और प्रशासन से दूर करवाने की क्षमता रखता है, उन्हें वह अपना वोट देंगे. महिला मतदाताओं ने भी अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में पानी की काफी समस्या है, खासकर गर्मियों में यह समस्या और विकराल हो जाती हैं. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी लंबी कतारें लगी हुई हैं.