राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में ACB की कार्रवाई, महिला पटवारी अपने पिता के साथ 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - DSP Parsmal Panwa

अजमेर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी और उसके पिता को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

महिला पटवारी गिरफ्तार  रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार  राजस्थान की खबर  क्राइम की खबर  Crime news  Ajmer news  Rajasthan news  Patwari arrested taking bribe  r Woman patwari arrested  DSP Parsmal Panwa  Anti Corruption Bureau
20 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 9:19 PM IST

अजमेर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एसपी समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की है. टीम ने महिला पटवारी और उसके पिता को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. नामंत्रण खोलने की एवज में रिश्वत की रकम को लिया गया था.

20 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी गिरफ्तार

एसीबी की स्पेशल यूनिट के डीएसपी पारसमल पंवार ने बताया कि 28 सितंबर को कार्यालय में सुरेश ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि बलवंता की पटवारी दीप्ति जैन उसके भाई की पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन के दान आमंत्रण खोलने की एवज में 40 हजार की रिश्वत मांग रही है. इस पर जब सत्यापन करवाया तो दीप्ति जैन ने 30 हजार में सौदा तय किया, जिसके साथ ही दीप्ति जैन ने 10 हजार की रिश्वत भी उसी दौरान ले ली थी और 20 हजार रुपए काम होने पर लेने की बात कही.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ ACB की कार्रवाई, सहायक अभियंता 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उसके बाद वह लगातार परिवादी को चक्कर देती रही. गुरुवार को उसको तहसील कार्यालय में पहुंचकर नामांतरण खोलने की प्रक्रिया पूरी करनी थी. लेकिन उसने यह नहीं किया और खुद नसीराबाद चली गई. जब परिवादी सुरेश ने फोन किया तो उसे सावित्री कॉलेज के सामने जाने को कहा. साथ ही उसके पिता कमलचंद को भी वहां भेजा. जैसे ही रंग लगे 20 हजार के नोट परिवादी सुरेश ने कमलचंद को दिए तो एसीबी ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:UIDAI के ADG पर एसीबी का शिकंजा, राजस्थान सरकार के DOIT के अधिकारियों तक पहुंची आंच

डीएसपी पारसमल ने कहा कि एक अन्य टीम को नसीराबाद भेजकर आरोपी पटवारी दीप्ति जैन को भी गिरफ्तार करवाया गया. उन्होंने कहा कि दीप्ति जैन का पिता कमलचंद रोडवेज से रिटायर कर्मचारी है. दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details