राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: JLN अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से वेंटिलेटर हुआ खराब, एक कोरोना मरीज की मौत - Short Circuit at JLN Hospital

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कई वेंटिलेटर खराब हो गए. इस दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वहीं रविवार को जिला कलेक्टर और एडीएम सिटी ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना की रिपोर्ट मांगी.

अजमेर में कोरोना मरीज की मौत, Ajmer news
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Nov 8, 2020, 11:04 PM IST

अजमेर.संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से वेंटिलेटर खराब हो गए. इस कारण मरीज की मौत भी सामने आई है. मामले की जानकारी के बाद अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एडीएम सिटी विशाल दवे ने रविवार को जेएलएन अस्पताल में घटनास्थल का जायजा लिया.

कोरोना मरीज की मौत

कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश देने के साथ ही जानकारी दी कि इस हादसे के दौरान एक मरीज की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं इस मामले की एक रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा बनाकर देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान अगर किसी की भी इस मामले में लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. हादसे के कारणों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ये पढ़ें:अजमेरः JLN के चिकित्सकों ने भरी हुंकार, दी हड़ताल की चेतावनी

बता दें कि संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 27 अक्टूबर को भी अस्पताल में प्रभात भटनागर की मौत के बाद हंगामा खड़ा हुआ था. अस्पताल में मौत के बाद में लापरवाही पर जब परिजनों द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया था. वहीं परिजनों ने भी रेजिडेंट डॉक्टरों से मारपीट की. जिसके बाद से डॉक्टर हर दिन लगातार 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. अब ऐसे में लगातार अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

नसीराबाद में विदेशी नोट देने झांसा देकर ठगी

अजमेर के नसीराबाद में एक ठेला चालक को लाखों रुपए के विदेशी नोट देने का लालच देकर दो ठगों ने लाखों की चपत लगा दी. दो शातिर ठग पीड़ित से लगभग डेढ़ लाख रुपए के नकदी लेकर उसके बदले में रद्दी देकर चले गए. अपने साथ ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन दोनों आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

बता दें कि यह ठगी नसीराबाद के पोप सिंह मोहल्ला निवासी रईस खान के साथ हुई है. वह नसीराबाद में प्लास्टिक सामान और सीडी बैग का ठेला चला कर अपना जीवन यापन करता है. उसके पास 4 दिन पहले एक युवक आया. युवक ने पहले इधर उधर की बातें की. जिसके बाद युवक ने कहीं से भारी मात्रा में विदेशी नोट मिलने की बात कही. साथ ही कहा कि उसे इन नोटों को बदलवाना है, लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं है. साथ ही ठग युवक ने पीड़ित से कहा कि वह 3 लाख 60 हजार रुपए में सारे विदेशी नोट उसे दे देगा.

ये पढ़ें:हेरिटेज नगर निगम में मेयर को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस आमने-सामने...

जिसके बाद पीड़ित रईस ठग के झांसे में आ गया. ठगों ने पीड़ित को अजमेर में प्लाजा रोड के पास बुलाया. जहां एक अन्य युवक ने पीड़ित को कुछ नोट दिखाए, जिसे देखकर उसे भरोसा हो गया. ठग ने रईस से फोन कर बातचीत की. इस पर रईस ने कहा कि उसके पास केवल डेढ़ लाख रुपए का ही इंतजाम हुआ है. ऐसे में ठग डेढ़ लाख रुपए में ही नोटों का बंडल देने के लिए सहमत हो गया. पीड़ित रईस ने डेढ़ लाख रुपए ठग को दे दिए. बदले में उनसे विदेशी नोटों का बंडल ले लिया. रईस ने कुछ देर बाद उस बंडल को देखा तो उसमें नोटों की जगह अखबार की रद्दी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details