अजमेर. राजस्थान के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल पपला गुर्जर को सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान करीब 20 से 25 पुलिस की गाड़ियों का जाप्ता मौजूद रहा.
अलवर के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर फरार हुए गैंगस्टर पपला गुर्जर को कुछ दिनों पूर्व जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अपनी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसको अलवर से किशनगढ़ बास स्थित उप कारागृह में रखा गया था. जहां से बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ हथियारबंद पुलिस के जवान उसे लेकर अजमेर पहुंचे, एटीएस और क्यूआरटी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पपला गुर्जर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया.