अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इंटेलीजेंस इकाई ने मंगलवार दोपहर रुपनगढ़ तहसील के पनेर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से पट्टा बनाने की एवज में नौ हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. फिलहाल, एसीबी की टीम कार्रवाई में जुट गई है.
अजमेर डीएसपी पारसमल के मुताबिक, रुपनगढ़ पनेर निवासी परिवादी पहलवान पुत्र दिलावर खां ने एसीबी को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पनेर ग्राम पंचायत में जाजोता ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मीणा के पास अतिरिक्त चार्ज है. उसने पनेर ग्राम पंचायत में मकान का पट्टा बनाने के लिए आवेदन कर रखा है. पट्टे की एवज में मीणा ने उससे बतौर रिश्वत नौ हजार रुपए की डिमांड की है.