राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नदारद दिखे भाजपा के कार्यकर्ता - जनसंघ पार्टी के संस्थापक

अजमेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बजरंगढ़ चौराहा स्तिथ दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में बनाई गई. इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्टैचू के समक्ष भाजपाइयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Ajmer news, Rajasthan news, जनसंघ पार्टी के संस्थापक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय

By

Published : Feb 11, 2020, 5:42 PM IST

अजमेर.शहर केजनसंघ पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मंगलवार को बजरंगढ़ चौराहा स्थित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में बनाई गई. जिसमें भाजपा के अधिकांश जनप्रतिनिधि नदारद दिखे, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, वर्तमान अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व में जयंती को मनाया गया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील के नेतृत्व में भाजपाई बजरंगढ़ स्थित उद्यान में एकत्रित हुए. जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्टैचू के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ उपाध्याय के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से बखान भी किया गया.

पढ़ेंः व्यवसायिक क्षेत्र होने के चलते काम हुआ धीमा, अब 2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा Smart : सीईओ

वहीं इस दौरान उनके साथ उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया, भाजपा पार्षद रमेश धोनी की ओर से ऊर्जावान गीत भी पेश किए गए. जिसमें "हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार" जैसे गीतों से भाजपाई ओत-प्रोत होते हुए नजर आए.

बता दें कि पंडित उपाध्याय की जयंती पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद भी अधिकांश जनप्रतिनिधियों मे इससे दूरी बनाए रखी, जो चर्चा का विषय बनी रही. वहीं जिसमें पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व महिला विकास मंत्री अनिता भदेल, अजमेर सांसद डॉ. भागीरथ चौधरी कार्यक्रम में नजर नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details