अजमेर. जिला पुलिस ने कोरोना से आमजन को बचाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो गया है. अब बेवजह घर से बाहर घूमते मिलने वाले व्यक्तियों को पुलिस पकड़ कर क्वॉरेंटाइन कर रही है. वही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बेवजह घर से बाहर घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिये हैं. सभी थाना अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी संख्या में लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है और उनके वाहन सीज किए हैं.
महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अजमेर उत्तर वृताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि अजमेर में कोरोना का कहर होने के बावजूद भी कई लोग इसे अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे. उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. ऐसे लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन करवाया जा रहा है, उनका कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है, साथ ही जो वाहन लेकर निकल रहे हैं, उनके वाहनों को सीज किया जा रहा है. यह सभी वाहन अब लॉकडाउन के बाद ही छूट सकेंगे.
चोरी और सीनाजोरी
क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी रवीश सामरिया अपने स्टाफ के साथ जब लोगों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक को पुलिसकर्मियों ने रोका तो उसने ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया और पुलिस को ही गलत ठहराने लगा. इस पर थानाधिकारी ने पुलिस जाब्ते के साथ उसे पकड़ कर तुरंत क्वॉरेंटाइन करवाया और उसके वाहन को जब्त कर लिया.