राजस्थान

rajasthan

Palace on Wheels : सितंबर से चलेगी पैलेस ऑन व्हील ट्रेन: आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़

By

Published : Apr 7, 2022, 11:38 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:08 AM IST

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने का कहना है कि सितंबर से पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन शुरू (Palace on Wheels to run again from September) होगी. राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की नई पॉलिसी भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत पैलेस ऑन व्हील्स को शुरू करने को लेकर सहमति बनी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

RTDC Chairman Dharmendra Singh Rathore
सितंबर से चलेगी पैलेस ऑन व्हील ट्रेन: आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़

अजमेर.आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सितंबर माह से देश और राजस्थान की शान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से आरटीडीसी का पुराना वैभव फिर से लौट आएगा. गुरुवार को आरटीडीसी होटल में राठौड़ ने केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के साथ पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना (RTDC Chairman targets BJP in Alwar) साधा.

राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की नई पॉलिसी भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत पैलेस ऑन व्हील्स को शुरू करने को लेकर सहमति बनी है. रेल मंत्री को दलील दी गई है कि भारतीय रेल और आरटीडीसी के बीच 1982 से पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन को लेकर एग्रीमेंट चल रहा है. उस आधार पर ही एग्रीमेंट को रिन्यू किया जाए. इसके अलावा आरटीडीसी का बकाया भी था, जिसमें ब्याज को मुक्त करने को लेकर भी सहमति बनी है. राठौड़ ने बताया कि सितंबर में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन शुरू होगी, जिससे आरटीडीसी होटल को भी फायदा होगा.

सितंबर से चलेगी पैलेस ऑन व्हील ट्रेन: आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़

उन्होंने कहा कि आरटीडीसी के कर्मचारियों को वेतन दिलवाने के साथ ही उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई टूरिज्म और आरटीडीसी की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने बजट में आरटीडीसी को एक हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार के राजस्थान पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 200 करोड़ रुपए भी दे दिए. गहलोत सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है.

पढ़ें:आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने अजमेर सांसद पर बोला हमला, पायलट की तारीफ की

भाजपा शासित राज्यों से भी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग: राठौड़ ने पीएम से मांग की है कि सभी भाजपा शासित राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की जाए. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की पीड़ा को न केवल समझा बल्कि ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा की और इसे धरातल पर भी उतारा. मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों के अलावा उनके सहयोगी दलों की सरकारों को भी देश में ओल्ड स्कीम पेंशन की शुरुआत करनी चाहिए. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा हो चुकी है.

पढ़ें:आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने रेल मंत्री से की मुलाकात, जल्द चलेगी पैलेस ऑन व्हील्स

बीजेपी पर साधा निशाना: राठौड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को धर्म-जाति के नाम पर ध्रुवीकरण के अलावा और कुछ काम नहीं है. देश के मुख्य मुद्दे गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण पर केंद्र सरकार बात नहीं करती. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी देश को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करती है. कांग्रेस ना पहले कभी खत्म हुई और ना ही होगी. कांग्रेस देश का डीएनए है. देश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी जरूर होगी.

पढ़ें:पर्यटन निगम को फिर बड़ा झटका, वित्त विभाग नहीं देगा फंड

तीन वर्ष में केंद्र सरकार ने कितनी नौकरियां दी:राठौड़ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने 3 वर्षों में एक लाख से अधिक भर्तियां निकाली. केंद्र सरकार ने 3 वर्षों में कितनी नौकरियां युवाओं को दी है. इसका आंकड़ा सामने रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार है. केंद्र सरकार केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 'मैं खुद भी इनकम टैक्स रेड का शिकार हुआ हूं'. लेकिन हम ना डरने वाले हैं और ना ही झुकने वाले हैं.

अजमेर बन सकता है पर्यटन हब: राठौड़ ने कहा कि अजमेर में पर्यटन हब बनाने की प्रबल संभावनाएं हैं. यहां विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है. वहीं पुष्कर में पवित्र सरोवर है. इसके अलावा विश्व का इकलोता ब्रह्मा का मंदिर पुष्कर में है. इन सभी का समावेश करते हुए पर्यटन की दृष्टि से एक खाका तैयार किया जा रहा है. तारागढ़ पहाड़ी पर रोपवे बनाने की स्वीकृति लगभग मिल चुकी है. रेल मंत्री से भी मांग की गई है कि रेलवे के डाक बंगले को रेलवे और आरटीडीसी मिलकर चलाएं और वहां कैफेटेरिया विकसित करें ताकि वहां आने वाले पर्यटकों के लिए वह एक नया पॉइंट बन सके.

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details