अजमेर.आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सितंबर माह से देश और राजस्थान की शान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से आरटीडीसी का पुराना वैभव फिर से लौट आएगा. गुरुवार को आरटीडीसी होटल में राठौड़ ने केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के साथ पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना (RTDC Chairman targets BJP in Alwar) साधा.
राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की नई पॉलिसी भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत पैलेस ऑन व्हील्स को शुरू करने को लेकर सहमति बनी है. रेल मंत्री को दलील दी गई है कि भारतीय रेल और आरटीडीसी के बीच 1982 से पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन को लेकर एग्रीमेंट चल रहा है. उस आधार पर ही एग्रीमेंट को रिन्यू किया जाए. इसके अलावा आरटीडीसी का बकाया भी था, जिसमें ब्याज को मुक्त करने को लेकर भी सहमति बनी है. राठौड़ ने बताया कि सितंबर में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन शुरू होगी, जिससे आरटीडीसी होटल को भी फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि आरटीडीसी के कर्मचारियों को वेतन दिलवाने के साथ ही उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई टूरिज्म और आरटीडीसी की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने बजट में आरटीडीसी को एक हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार के राजस्थान पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 200 करोड़ रुपए भी दे दिए. गहलोत सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है.
पढ़ें:आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने अजमेर सांसद पर बोला हमला, पायलट की तारीफ की
भाजपा शासित राज्यों से भी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग: राठौड़ ने पीएम से मांग की है कि सभी भाजपा शासित राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की जाए. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की पीड़ा को न केवल समझा बल्कि ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा की और इसे धरातल पर भी उतारा. मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों के अलावा उनके सहयोगी दलों की सरकारों को भी देश में ओल्ड स्कीम पेंशन की शुरुआत करनी चाहिए. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा हो चुकी है.