अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने पहुंचे पाकिस्तान के 211 जायरीन और एक एम्बेसी सदस्य की सुरक्षा को लेकर स्कूल में कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें दरगाह जियारत और बाजार में घूमने का समय भी निर्धारित किया गया है और कोई भी जायरीन अकेला नहीं घूम सकेगा. इस दौरान उनके साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान और इंटेलीजेंस एजेंसियां मौजूद रहेंगी. सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न पाबंदियां भी वीजा के अनुसार लगाई गईं हैं.
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने के लिए पाकिस्तान से जायरीन अजमेर पहुंच चुके हैं. सभी जायरीनों को पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गल्र्स स्कूल में ठहराया गया है. जहां पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ ही तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं हैं.
अजमेर पहुंचने पर सभी जायरीनों से जिला पुलिस प्रशासन ने वार्ता की और दरगाह जियारत करने के साथ ही उन्हें रोकने और अजमेर यात्रा को लेकर विस्तृत बातचीत की गई. इस मौके पर उन्हें विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए गए और कई तरह की पाबंदियां भी वीजा के अनुसार लगाई गईं हैं.
पढ़ेंःमॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत
अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जायरीनों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. जिससे उन्हें परेशान ना होना पड़े. वहीं सभी पर कड़ी नजर भी रखी जाएगी.