राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर - 2 Pakistani youths in Ajmer

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में गुरुवार को आए दो पाकिस्तानी युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ की. वहीं, दोनों युवकों को अब जोधपुर भेजा जा रहा है, जहां CID की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

Ajmer latest news,  Pakistani at Rajasthan Board Office
राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक

By

Published : Jul 9, 2020, 7:30 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 पाकिस्तानी युवक वहां पहुंचे. दोनों पाकिस्तानी युवकों के बोर्ड कार्यालय में पहुंचने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ की.

राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें 2 पाकिस्तानी लोगों के आने की सूचना दी. उसके बाद दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आए और आईबी-सीआईडी को इस बारे में जानकारी दी गई. दोनों पाकिस्तानी युवकों से अधिकारियों की ओर से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया एक युवक 2015 से तो वहीं दूसरा युवक 2020 से जोधपुर आकर रहने लगे थे.

पढ़ें-प्रताप-अकबर के बीच नहीं हुआ था धर्म युद्ध, सत्ता प्राप्ति और व्यापार के लिए हुआ था संघर्षः शिक्षा राज्य मंत्री

सीआईडी जोन प्रभारी एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह के अनुसार दोनों युवक उच्च अध्ययन के लिए बोर्ड ऑफिस में स्वीकृति लेने आए थे. दोनों युवक जोधपुर में रह रहे हैं. ऐसे में पुलिस जाप्ते के साथ दोनों को जोधपुर भेजा जा रहा है. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जोधपुर सीआईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी और जांच करेगी.

वहीं, एक युवक 16 साल का बताया जा रहा है तो दूसरा युवक 20 साल का बताया जा रहा है. दोनों ही युवक हिंदू हैं और दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो जोधपुर के गंगना में निवास करते हैं. जोधपुर में ही सीआईडी टीम की ओर से उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details