अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर फिर से हाजरी की दुआ मांगते हुए पाक जायरीनों का दल अजमेर से देर रात रवाना किया गया. जहां उदयपुर-दिल्ली चेतक एक्सप्रेस से उन्हें भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच रवाना किया गया. रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रथम श्रेणी मुसाफिर खाने में उन्हें रोका गया. देर रात 11 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई, जहां पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल से रोडवेज बसों के माध्यम से पाक जायरीनों के दल को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां और पुलिसकर्मी त्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करते हुए हथियारबंद जवान तैनात किए गए. किसी तरह की पाक जायरीनों के दल पर चूक ना हो इसका खास तौर से ध्यान रखा जा रहा है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को 211 लोगों का जत्था अजमेर में पहुंचा था. जहां 9 दिन रहने के बाद वापसी में पाक जायरीन भावुक होते हुए नजर आए. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर हाथ उठाकर वापस अजमेर आने की दुआ मांगी. बता दें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से 211 पाक जायरीनों के दल को रवाना किया गया जहां पहले ही एक जायरीन की तबीयत बिगड़ने के कारण पहले ही एंबुलेंस के माध्यम से बाघा बॉर्डर के लिए भेज दिया गया था.