राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: गांधी जयंती के मौके पर चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन - अजमेर में चित्रकला प्रतियोगिता

अजमेर में गांधी जयंती सप्ताह के दौरान पुलिस लाइन के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकारी के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया.

Painting competition in Ajmer, अजमेर न्यूज

By

Published : Oct 3, 2019, 8:06 PM IST

अजमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत राज्य सरकार व पुलिस आयुक्त निदेशालय के आदेश पर गुरुवार को पुलिस लाइन के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

पढ़ें- 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर स्वच्छता अभियान के तहत चित्रण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. वहीं दूसरी तरफ जहां देश गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है उसी को लेकर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें महात्मा गांधी के विचारों पर निबंध लिखे गए.

अजमेर में चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर कुछ विद्यालयों को चुना गया है. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को 7 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा. जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ गांधी जी के विचारों को भी जान सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details