अजमेर. जिले में ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर यूनाइटेड किंगडम से ऑक्सीजन कंटेनर प्लांट भेजा गया है. इससे स्थानीय मरीजों को खासी राहत मिलेगी . इस प्लांट में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बन सकेगी, जो लोगों को जीवन प्रदान करेगी. ये प्लांट सैटेलाइट अस्पताल में लगाया जाएगा. इसे शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.
पढ़ें:जयपुर: RUHS अस्पताल में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर वीडियो वायरल, 2 चिकित्सकों पर आरोप
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम ने ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे स्थानों के लिए ऑक्सीजन कंटेनर प्लांट भेजवाए हैं. यूके से ये दिल्ली भेजे गए और वहां से बाई रोड नियत स्थान के लिए भेजा गया. अजमेर को भी एक कंटेनर प्लांट भेजा गया. इसे सैटेलाइट अस्पताल में लगाया जाएगा. इससे प्रति मिनट 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाई जाएगी.
अजमेर पहुंचा ऑक्सीजन कंटेनर प्लांट पढ़ें:अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आगामी 2 दिनों में इसे शुरू करवा दिया जाएगा, बताया जा रहा है कि इससे अजमेर में ऑक्सीजन किल्लत से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.