राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 के अभ्यर्थी बैठे धरने पर, दी आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर में मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मानने के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जल्दी ही उनकी मांगें नहीं मानी गई हो उग्र आंदोलन होगा.

Ajmer's latest Hindi news, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016
राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने दिया धरना

By

Published : Feb 2, 2021, 5:50 PM IST

अजमेर. जिले में स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने धरना दिया. अभ्यर्थियों का रोष आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मानने को लेकर है. अभ्यर्थियों ने खुली चेतावनी दी है कि यदि जल्दी उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो उन्हें उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने दिया धरना

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 के अभ्यर्थी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को विभिन्न विषयों के रीशफल परिणाम, प्रतीक्षा सूची जारी करने के आदेश दिए थे. इन आदेशों के बावजूद भी प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे अभ्यर्थियों में खासा रोष व्याप्त है.

पढ़ें-कांग्रेस अंधेरे में तीर चला रही है, हॉर्स ट्रेडिंग कांग्रेस का चरित्र है, मेयर चुनाव के लिए भाजपा पार्षद है एक जुट- अरुण चतुर्वेदी

शर्मा ने कहा कि 2 दिन से आयोग कार्यालय के बाहर धरना देकर नाराजगी का इजहार किया जा रहा है. अगर आयोग प्रबंधन ने जल्द ही रीशफल परिणाम और प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की तो अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी आयोग प्रबंधन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details