राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के भिनाय में 'स्पर्श- सुरक्षित बचपन के लिए' कार्यक्रम का आयोजन - चाइल्ड लाइन 1098 नंबर

अजमेर के भिनाय में विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मसूदा में ''स्पर्श''- सुरक्षित बचपन के लिए" यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बच्चों को 'सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श' के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

अजमेर की खबर, "Touch" - for safe childhood "

By

Published : Nov 2, 2019, 11:55 PM IST

भिनाय (अजमेर). विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मसूदा में श्री नवीन जैन वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी की ओर से एक अभिनव पहल के रूप में चलाए जा रहे अभियान ''स्पर्श''- सुरक्षित बचपन के लिए" के तहत स्पर्श वक्ता डॉ. रजनी मीणा और नागर सिंह ने शनिवार को वन्दना सभा में 'सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श' के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ. मीणा ने बच्चों को बताया कि सुरक्षा और असुरक्षा क्या है ?

बच्चों को बताया सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से किए जाने वाले सुरक्षित स्पर्श को पहचाने. शंका होने पर तत्काल विरोध करें फिर चाहे सामने वाला व्यक्ति पहचान का ही क्यों न हो. इस कार्यक्रम में बच्चों को समझाया गया कि असुरक्षित स्पर्श महसूस होने पर खुलकर विरोध करना चाहिए. ऐसा नहीं कि इस तरह की हरकत कोई अंजान व्यक्ति ही करे. जान-पहचान वाला व्यक्ति या पड़ोसी भी इस तरह का कृत्य कर सकता है.

पढ़ें- अजमेरः बंद पड़े फौजी के मकान से लाखों की चोरी

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई घटना होती है तो माता-पिता को बताएं, शिक्षकों से चर्चा करें या फिर चाइल्ड लाइन 1098 नंबर पर शिकायत कर सकते है. कार्यक्रम में विद्यालय के 415 बच्चों और विद्यालय के सभी आचार्य दीदी और सेवक/सेविकाएं, बालमुकन्द शर्मा, बलवीर सिंह रावत, उमाशंकर सेन, पुसालाल रेबारी, राजेश सिंह रावत, सलीम काठात, पुसाराम कुम्हार, प्रसाती कुमारी, सोनल कंवर, संजु टेलर, भाग्यश्री चौहान, कविता टेलर, कलावती खत्री और कृष्णा लुणावत उपस्थित थे. प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र बैरवा ने आगान्तुकों का परिचय करवाया और अन्त में आभार व्यक्त किया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details