अजमेर.शहर के रेंज आईजी ऑफिस में सोमवार को राजस्थान के डीजीपी के साथ राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि डीजीपी के साथ हुई इस बैठक में विभाग स्तर पर वेलफेयर के मुद्दों सहित स्टाफ संबंधी मुद्दों पर राजस्थान के सभी जिलों एवं सभी बटालियन ट्रेनिंग सेंटर के जवानों से चर्चा की गई.
इस मीटिंग में प्रमोशन संबंधी वेलफेयर संबंधी समस्याओं की बात भी उठाई गई है. महामारी के दौर में काम कर रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग के पास मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा उपलब्ध है. साथ ही साथ हर जिले में नेक्स्ट शिफ्ट कोविड सेंटर अस्थाई तौर पर तैयार कर लिए गए हैं.