राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए संशोधन का अवसर - Rajasthan hindi news

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आवेदन में अभ्यर्थियों को संशोधन का एक अवसर दिया है. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में 24 अगस्त से 2 सितंबर तक ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे.

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग

By

Published : Aug 22, 2022, 9:28 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का (Professor Competitive Examination 2022) आयोजन अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह से चतुर्थ सप्ताह तक करवाया जाना है. परीक्षा आवेदन में आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को बुधवार से ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया जा रहा है.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 24 अगस्त से 2 सितंबर तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन (online correction opportunity) किए जा सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पहले के समान ही रहेंगी.

पढ़ें.RPSC सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क प्रक्रिया
संशोधन के लिए अभ्यर्थी को ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर संशोधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. अभ्यर्थी को इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details