अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक बार फिर शातिर बदमाश ने रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि बदमाश ने पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन और अन्य जानकारी लेकर 40 हजार रुपए की ठगी की है.
यह है पूरा मामला
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक बार फिर शातिर बदमाश ने रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि बदमाश ने पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन और अन्य जानकारी लेकर 40 हजार रुपए की ठगी की है.
यह है पूरा मामला
ठगी की शिकार हुई शहनाज खान ने बताया कि उसके पति के पास किसी शातिर बदमाश का फोन आया था. फोन पर बदमाश ने उसके पति को अपना रिश्तेदार बताया. इसके बाद बदमाश ने उसके खाते में पैसे डलवाने की बात कही. इस पर पीड़ित शहनाज खान के पति ने शातिर को अपनी पत्नी के एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी.
पढ़ें- अलवर के इस पशु अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती, फिर भी रहते हैं गैरहाजिर
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके खाते से 35 हजार और देवर के खाते से 5 हजार रुपए निकाल लिए. जानकारी देने के थोड़ी ही देर बाद शातिर ने उनके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए. मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस थाने में शातिर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.