अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 के विभिन्न विषयों में से तीन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. पूर्व में आयोग ने 10 जून को 11 विषयों की उत्तर कुंजी जारी की थी. अभ्यर्थी 15 से 17 जून तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते (Online objection for Assistant professor exam from 15th June) हैं.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि Obstetrics & Gynaecology (B.S), T.B & chest (B.S) and Cardiology (S.S) की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी के ऊपर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ 15 से 17 जून को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही करनी होगी. आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. आवश्यक प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
पढ़ें:NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता...