राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में महिला कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी, बैंककर्मी बन खाते से निकले रुपए

अजमेर के मेयो कॉलेज में कार्यरत एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर झांसा दिया और खाते से पैसे उड़ा लिए. जिसके बाद महिला ने अलवर गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है.

bank fraud in ajmer, अजमेर में महिला से ठगी, ऑनलाइन ठगी
महिला से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Mar 26, 2020, 5:57 PM IST

अजमेर.शहर में मेयो कॉलेज में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला ने अलवर गेट थाने को शिकायत देकर ऑनलाइन ठगी का मुकदमा अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया है. आरोपी ने बैंककर्मी बनकर पीड़िता के खाते से पैस उड़ा दिए.

महिला से ऑनलाइन ठगी

अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मेयो कॉलेज में कार्यरत श्रद्धा चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि, 23 मार्च को उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया. व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उनका खाता बंद किए जाने की सूचना दी. जिसके साथ यह भी कहा यदि खाता चालू रखना है तो अपने एटीएम पासवर्ड बैंक, खाता नंबर और बैंक का नंबर बताएं. इस पर उसने अपना एटीएम कार्ड नंबर सहित समस्त बैंक संबंधी जानकारी उसे बता दी.

ये पढ़ेंःCOVID-19: लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर चालान काट रही पुलिस

महिला कर्मचारी ने जैसे ही ठग को अपनी बैंक संबंधी जानकारी दिए, महिला के बैंक खाते से 47 हजार 886 रुपए निकल गए. इस संबंध में उसने मैनेजर से बात की और उन्होंने बताया कि तुम ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हो. इस पर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत अलवर गेट थाना पुलिस को की. ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details