राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आप भी सावधान! जैसे ही फिजियोथेरेपिस्ट ने Quick Support App डाउनलोड किया, 24 हजार पार - ajemr online fraud case

अजमेर में शुक्रवार को एक फिजियोथेरेपिस्ट के अकाउंट से पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगों ने 24 हजार रुपए पार कर लिए. पीड़ित से इसकी रिपोर्ट अलवर गेट थाना में दर्ज करवाई है.

ajmer latest news, rajasthan crime news, अजमेर ताजा हिंदी खबर, राजस्थान क्राइम न्यूज
अजमेर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला

By

Published : Feb 7, 2020, 1:23 PM IST

अजमेर.जिले में एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ पेटीएम केवाईसी का नाम पर App डाउनलोड करवा कर 24 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. जिसका मामला अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला

पीड़िता कुंदन नगर निवासी फिजियोथेरेपिस्ट अभिलाषा सिंह गौड़ ने बताया कि उसका पेटीएम केवाईसी करवाने के लिए मोबाइल पर एक मैसेज आया. उसने दिए गए नंबर पर फोन किया, तो एक व्यक्ति ने उसे एक App डाउनलोड करने को कहा, जिसका नाम Quick support App था. जिसके बाद 1 रुपया पेटीएम वॉलेट में डालने को व्यक्ति ने कहा, जैसे ही अभिलाषा ने पेटीएम वॉलेट में 1 रुपए ट्रांसफर किया, तो उसके खाते से 18 हजार 100 रुपए डेबिट हो गए, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने दूसरे अकाउंट में 1 रुपय ट्रांसफर करने की बात को कहा.

यह भी पढ़ें- उदयपुर: 'पैडल टू जंगल' का आगाज, 150 किमी साइकिल चला जंगल यात्रा का लुत्फ उठाएंगे साइकिल प्रेमी

जैसे ही पीड़िता अभिलाषा ने दूसरे खाते से 1 ट्रांसफर किया, तो उसके दूसरे खाते से भी 6 हजार डेबिट हो गए. अभिलाष के पैसे डेबिट होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आते ही सिंह को अहसास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. इस पर पीड़िता अभिलाषा ने अलवर गेट थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई. जहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details