अजमेर.जिले में एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ पेटीएम केवाईसी का नाम पर App डाउनलोड करवा कर 24 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. जिसका मामला अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पीड़िता कुंदन नगर निवासी फिजियोथेरेपिस्ट अभिलाषा सिंह गौड़ ने बताया कि उसका पेटीएम केवाईसी करवाने के लिए मोबाइल पर एक मैसेज आया. उसने दिए गए नंबर पर फोन किया, तो एक व्यक्ति ने उसे एक App डाउनलोड करने को कहा, जिसका नाम Quick support App था. जिसके बाद 1 रुपया पेटीएम वॉलेट में डालने को व्यक्ति ने कहा, जैसे ही अभिलाषा ने पेटीएम वॉलेट में 1 रुपए ट्रांसफर किया, तो उसके खाते से 18 हजार 100 रुपए डेबिट हो गए, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने दूसरे अकाउंट में 1 रुपय ट्रांसफर करने की बात को कहा.