अजमेर.वैश्विक महामारी कोरोना में एक ओर जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी और शातिर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके रुपए उड़ा रहे हैं. जिससे आम लोगों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ा गई है. लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद ठगी की ऐसी कई वारदात सामने आ चुकी है. अजमेर में ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां ठग ने जॉब दिलवाने के नाम पर एक युवती से 1 लाख 20 हजार हड़प लिए. पीड़िता ने ठगी की रिपोर्ट अलवर गेट थाने में दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, मदार निवासी आस्था ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें में उसने बताया कि, इंटरनेट पर उसे ऑनलाइन जॉब दिलवाने का विज्ञापन नजर आया था. वहीं बेरोजगार युवती ने जॉब के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जब नंबर पर बात की तो उन्होंने 100 रुपए ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा. 3 बार उसका ट्रांजैक्शन फेल हुआ, लेकिन बाद में उसके अकाउंट से 3 बार 40-40 हजार निकलने का मैसेज आया. यह देख कर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई.
ये पढ़ें:कामां: कैथवाड़ा थाने के एएसआई से ऑनलाइन ठगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने दिए गए नंबर पर बातचीत भी की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद आस्था को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. आस्था ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा मुंबई का एड्रेस देने की भी जानकारी दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि. शातिर ठग लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस को इन का सुराग तक नहीं मिल पा रहा है. जिससे इनके हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं. वहीं आमजन इस आर्थिक तंगी के दौर में अपनी जमा पूंजी को भी गांव आ रहे हैं.
एसपी ऑफिस के पास महिला से छीना बैग