राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदात, एक शातिर ने युवक के खाते से निकाले 61 हजार रुपये

अजमेर में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. शातिर ठग ने ग्राहक बनकर युवक के खाते से 61 हजार रुपये निकाल लिए. युवक ने क्रिश्चियनगंज थाने में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

By

Published : May 9, 2020, 2:08 PM IST

अजमेर न्यूज़, Online fraud in Ajmer
अजमेर में युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला

अजमेर. देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है. इसी बीच अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. यहां ओएलएक्स को जरिए कंप्यूटर बेचने के फेर में युवक के खाते से 61 हजार रुपये साफ हो गए. खाते से रुपये निकलने के बाद जैसे ही युवक के पास मैसेज आया तो उसे आभास हो गया कि वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. इस पर युवक ने क्रिश्चियनगंज थाने में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

अजमेर में युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला

पढ़ें:मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

मामले में बताया जा रहा है कि जनता कॉलोनी के रहने वाले कमलेश धर्मवानी ने कंप्यूटर बेचने के लिए ओएसएलएक्स के जरिेए ऑनलाइन जानकारी दी थी. इस पर एक शातिर कॉलर द्वारा कंप्यूटर खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए बैंक खाते में 12 हजार रुपये ट्रांसफर कराने की बात कही गई. शातिर कॉलर ने 5 हजार रुपये तो ट्रांसफर कर दिए, लेकिन काफी देर तक 7 हजार रुपये ट्रांसफर नहीं किया. इसके बाद कॉलर ने बाकी बची हुई रकम पेटीएम अकाउंट से भेजने के लिए क्यूआर कोड मैसेज करने की बात कही. जैसे ही कमलेश ने क्यूआर कोड भेजा, वैसे ही शातिर कॉलर ने उसे स्कैन कर रकम भेजने के बजाय खाते से रकम निकाल ली.

पढ़ें:चूरू में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 4 नायब तहसीलदारों को बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट

क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के मुताबिक खाते से पहले हुई 2 निकासी में 7-7 हजार रुपये, इसके बाद 14-14 हजार रुपये और अंतिम निकासी में 5 हजार निकाले गए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर पीड़ित कमलेश धर्मवानी के खाते से 61 हजार की ठगी हुई है. इस पर ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details