अजमेर.रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से ब्लैक फंगस की दवा के नाम पर तीन लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, चंद्र वरदाई नगर निवासी राहुल पंचोली दवा बेचने का काम करता है. उसने जयपुर निवासी एक व्यक्ति से ब्लैक फंगस की दवा मंगवाने के लिए डिमांड की. व्यक्ति ने दवा भेजने के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपए पेटीएम करवा लिए. इसके बाद से वह लगातार उसका फोन भी नहीं उठा रहा है और संपर्क में नहीं है. इससे उसे अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. राहुल पंचोली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.