राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में ब्लैक फंगस की दवा के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी - 3 लाख रुपए की ठगी

देश में अब ब्लैक फंगस से जूझ रहे मरीजों के परिजनों से भी ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. ब्लैक फंगस के नाम से ऑनलाइन ठगी का मामला रामगंज थाना से सामने आया है.

crime news  thugi in ajmer  ब्लैक फंगस  ब्लैक फंगस की दवा  3 लाख रुपए की ठगी  अजमेर न्यूज
दवा के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी

By

Published : May 26, 2021, 10:47 PM IST

अजमेर.रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से ब्लैक फंगस की दवा के नाम पर तीन लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दवा के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, चंद्र वरदाई नगर निवासी राहुल पंचोली दवा बेचने का काम करता है. उसने जयपुर निवासी एक व्यक्ति से ब्लैक फंगस की दवा मंगवाने के लिए डिमांड की. व्यक्ति ने दवा भेजने के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपए पेटीएम करवा लिए. इसके बाद से वह लगातार उसका फोन भी नहीं उठा रहा है और संपर्क में नहीं है. इससे उसे अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. राहुल पंचोली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सोजत उप प्रधान का अपहरण कर युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती की मांग, 1 महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

गौरतलब है, साइबर क्राइम की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है. लेकिन अब शातिर ठग कोविड और ब्लैक फंगस के नाम पर उनके दवाइयों को बेचने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं इस बार शातिर ठग ने मेडिकल स्टोर संचालक को ठगी का शिकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details