राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ATM से पैसे निकाल रहे 2 लोगों का जालसाजों ने बदला ATM कार्ड...खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

अजमेर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी और लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है. बता दें कि ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं जिसमें पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. वहीं शुक्रवार को शहर में एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.

अजमेर क्लॉक टावर थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी की वारदात

By

Published : Jul 20, 2019, 10:44 AM IST

अजमेर. जिले के क्लॉक टावर थाने में युवक के साथ 40,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित राम सिंह ट्रेलर ने बताया कि 17 जुलाई की शाम को वह कैसरगंज गोल चक्कर स्थित एसबीआई के एटीएम पर गया था. जहां उसने 2,000 रुपये खाते से निकलवाए. इसी दौरान उसके दोस्त नरेश ने भी 2,000 रुपये निकलवाए थे.

अजमेर क्लॉक टावर थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी की वारदात

श्रीनगर रोड निवासी रामसिंह के अनुसार मौके पर तीन युवक एटीएम में मौजूद थे. पीड़ित के अनुसार उन्हीं तीनों लड़कों ने उनकी मदद करने के बहाने से उनका एटीएम बदल दिया. पीड़ित ने बताया कि उस समय सब ठीक था. इसलिए वह अपने दोस्त के साथ वहां से चला गया.

पीड़ित ने बताया कि उसी रात जब उसके मोबाइल पर 40,000 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की मैसेज आया, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. जिसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त को बताया और क्लॉक टावर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही पीड़ित ने एसबीआई बैंक में भी शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details