राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: भूजल विभाग भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर, जानिए तारीख और फीस... - Online correction in Ground water department recruitment application

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1 और 2 अगस्त को भूजल विभाग में विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा के आवेदन में सुधार का मौका दिया गया है. आवेदन कर चुके अभ्यर्थी 24 जून से ऑनलाइन संशोधन कर सकते (Online correction date for Ground water department recruitment) हैं. इसकी अंतिम तिथि 3 जुलाई है. संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क जमा करना होगा.

Online correction in Ground water department recruitment application from 24th June
भूजल विभाग भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर, जानिए तारीख और फीस...

By

Published : Jun 23, 2022, 8:16 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायक-रसायन एवं भूजल विज्ञान की परीक्षा का आयोजन 1 और 2 अगस्त को होगा. इस परीक्षा में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने ऑनलाइन संशोधन का मौका दिया है. संशोधन शुक्रवार से किए जा सकते (Online correction in Ground water department recruitment application) हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 24 जून से 3 जुलाई तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे.

पढ़ें:RPSC ASO Exam 2021: सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के आवेदन में ऑनलाइन संशोधन आज से, ये है अंतिम तिथि

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया: संशोधन के इच्छुक अभ्यर्थियों को ई-मित्र या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एंप्लोई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details